सरफराजगंज में मौलाना पर चली गोली।- कैनविज टाइम्स

0
693

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) यूपी की राजधानी में कानून व्यवस्था में बजाय सुधार आने के और बिगाड़ होता नज़र आ रहा है। एक ओर जहाँ पुलिस जहां रातो दिन मेहनत से जुटी है कानून व्यवस्था सुधारने में वहीं दूसरी ओर अपराधी दिन-ब-दिन बेखौफ होते जा रहे हैं पुलिस का डर तो जैसे इनके दिलों से निकल सा गया है। आए रोज बेखौफ अपराधी किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। अभी थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में दो भाइयों का डबल मर्डर का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आम्रपाली चौकी के क्षेत्र सरफराज गंज में एक मौलाना पर जानलेवा हमला हो गया।

 

दरअसल पूरा मामला थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के सरफराज गंज का है जहां रात लगभग 10:00 बजे मौलाना मोहम्मद अली पुत्र नजरे हुसैन अपने घर की छत पर रात का खाना खा कर चहल कदमी कर रहे थे कि अचानक गोली चलने की तेज हुई, और मौलाना मोहम्मद अली तेज आवाज से घबराकर इधर-उधर देखने लगे। धमाके की आवाज सुनकर मोहम्मद अली के बच्चे भी छत पर आ गए इधर उधर नजरें दौड़ाने पर कोई भी व्यक्ति नहीं दिखाई दिया।

इसी दौरान अचानक घर के लोगों की नजर पानी के टंकी पर गई पानी की टंकी पर गोली लगी थी जो कि टंकी के ढक्कन में छेद करती हुई टंकी के अंदर जा लगी थी। फिलहाल गोली लगने से कोई भी घायल नहीं हुआ है मौलाना ने बताया कि यदि टहलते हुए गोली चलने से पहले पानी की टंकी तक पहुंच जाते तो हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौलाना ने इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर दी जिसके बाद घटनास्थल पर एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी थाना ठाकुरगंज की पुलिस बल के साथ जा पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

 

मौलाना मोहम्मद अली ने बताया कि मेरा रोज का मामूल है कि मैं रात का खाना खाने के बाद छत पर टहलने को जाता हूँ ऐसा लगता है कि जैसे किसी को पता था कि मैं इस वक़्त टहलता हूँ और वो मेरा इन्तिज़ार ही कर रहा था और ये गोली किसी छत के ऊपर से चलाई गई है।मौलाना ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है पड़ोसी से पहले कभी हल्की फुल्की नोकझोंक हुई थी जो कि बाद में उनसे भी हमारा समझौता गया और सारे मामलात सुलझ चुके है। मौलाना मोहम्मद अली मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं जो कि अब तीन बच्चे व पत्नी के साथ ठाकुरगंज के सरफराजगंज में परिवार सहित रहते हैं तथा वजीरगंज थाना क्षेत्र के गोलागंज में गुलाब टॉकीज के पास मदरसा तंजीमुल मुखातिब में बच्चों को पढ़ाते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here