नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया मेले का उद्घाटन.

0
157

*कार्तिक पूर्णिमा स्नान में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब.*

*नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया मेले का उद्घाटन.*

*600 वर्ष प्राचीन है भुइंया ताली तीर्थ जमीन से सतह निकली है देवियां.*

खैराबाद/सीतापुर।कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पवित्र भुइंया ताली तीर्थ मे श्रद्धा हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओ का भुइंया ताल पर स्नान हेतु जमावडा लगने लगा था।मेले का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता के द्वारा किया गया।श्रद्धालुओ ने पवित्र भुइंया ताल मे स्नान करके माँ पूर्वी देवी के दर्शन किये तथा अति प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन किये तथा महिलाओ ने प्राचीन वट वृक्ष के नीचे जाकर पति के दीर्घायु की कामना की गयी।

*कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर रात्रि में होगा देवी जागरण*

 


इस बार तीन दिवसीय मेले का आयोजन प्रमुख देखरेख करता महंत बजरंग मुनि के द्वारा कराया जा रहा है खैराबाद हिंदुओं के अति प्राचीन भुइंया ताली तीर्थ में आज प्रातः काल से ही मेले में दुकान लगाने व ऐतिहासिक भुईयां ताल में स्नान करने हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगना प्रारंभ हो गया था दोपहर बाद इतनी ज्यादा भीड़ हो गई कि पैदल चलना मुश्किल हो गया ऐतिहासिक भुइंया ताल में कई जनपदों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर माता पूर्वी देवी के दर्शन किए तथा भुइंया ताली पीर्थ परिसर में स्थित प्राचीन भगवान भोलेनाथ शनिदेव हनुमान जी तथा वटवृक्ष के नीचे जाकर पूजा अर्चना की इस अवसर पर मेले में तरह-तरह के आए दुकानदारों से मेला जगमग हो उठा लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की इस बार तीर्थ परिसर में तीन दिवसीय मेले का आयोजन प्रमुख व्यवस्थापक एवं देखरेख करता कमाल सराय संगत के प्रबंधक महान बजरंग मुनि व नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता के द्वारा किया गया है। जिसको लेकर की बाहर से मेले में आने वाले दुकानदारों में काफी उत्साह है दुकानदारों का कहना है कि इस बार मेले की बिक्री अच्छी होगी अब यह सब व्यवस्थापक व नगर पालिका अध्यक्ष महोदया के द्वारा मेला परिसर में कराई गई लाइट व्यवस्था व हर तरीके की सुविधाएं दुकानदारों को दिए जाने के कारण हुआ है।इस बार खैराबाद अवध हस्पिटल के द्वारा मेला देखने आने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया जा रहा है जो बेहद खुशी की बात है।थानाध्यक्ष टी पी सिंह ने बताया कि मेले में किसी तरीके की कोई अनहोनी ना होने पाए इसलिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here