मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, काकोरी व पारा में चार अवैध निर्माण किये गए सील

0
75

 

L.D.A.ने मोहनलालगंज के हरकशगढ़ी में अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त साथ ही काकोरी व पारा में अवैध रूप से बने चार अवैध निर्माण किये सील

By -wahab uddin siddiqui 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के परवर्तन दस्ते ने बुधवार को मोहनलालगंज के हरकशगढ़ी में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया तथा पारा व काकोरी क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के अवैध रूप से किये गये चार व्यवसायिक निर्माणों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि राजीव सिंह व अन्य द्वारा मोहनलालगंज के हरकशगढ़ी में अल्ट्राटेक आरएससी प्लांट के पास अंजनी नगर सोसाइटी नाम से लगभग 7 बीघा क्षेत्रफल में प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग को विहित न्यायालय के आदेश पर सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता ऋतुपाल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़कें, नाली व बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

काकोरी व पारा में चार अवैध निर्माण हुए सील)

प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रजनीश चन्द्र यादव व अन्य द्वारा काकोरी के कठिंगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर लगभग 3500 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत दो तलों पर दुकानों का निर्माण कराया गया था इसी तरह डॉ एके यादव, मुन्ना व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-नटकौरा में लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल में पूर्व विकसित अनाधिकृत कालोनी में बिजली के खम्मे लगाने व पूर्व निर्मित तीन मंजिला भवन में फिनिशिंग व फ्लोरिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसी क्रम में विश्वनाथ लोधी, विनोद लोधी व अन्य द्वारा पारा के नरपतखेडा में लगभग 2200 वर्गफिट क्षेत्रफल में बेसमेंट समेत अन्य तलों पर दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा वली व अन्य द्वारा पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काकोरी मोड से पहले मेडो हॉस्पिटल के बगल में लगभग 1400 वर्गफिट क्षेत्रफल में व्यवसायिक निर्माण करवाया जा रहा था प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन समस्त अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता भानु प्रकाश वर्मा, भरत पाण्डेय, व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here