एलडीए में रजिस्ट्री कराने वालों की राह हुई आसान

0
84

एलडीए में लगेगा एक दिवसीय विशेष रजिस्ट्री कैम्प

विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों के निबंधन के दस्तावेज तैयार करने एवं पंजीयन की कार्यवाही एक ही जगह होगी

By – wahab uddin siddiqui 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए 2 दिसम्बर 2023 को प्राधिकरण भवन में एक दिवसीय विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें निबंधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी प्राधिकरण भवन में ही बैठकर रजिस्ट्री की कार्यवाही सम्पन्न कराएंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार इस विशेष शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों की रजिस्ट्री शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करायी जाएगी। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें काफी संख्या में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पायी है। इसके लिए आवंटियों को प्राधिकरण व निबंधन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 2 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से प्राधिकरण कार्यालय के नवीन भवन के भूतल पर निबंधन कैम्प स्थापित किया जाएगा। इसमें प्राधिकरण व निबंधन विभाग के समस्त सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक सुविधाओं के साथ उपस्थित रहेंगे। इससे सम्पत्तियों के निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार करने तथा उनके पंजीयन की कार्यवाही एक ही जगह हो सकेगी। इस कैम्प के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों की रजिस्ट्री शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करायी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here