सड़क पर पड़ी बेसहारा महिला की मदद को आगे आई समाज सेविका।- कैनविज टाइम्स

0
14506

 

 

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीकी) उत्तर प्रदेश की राजधानी के जहां चकाचौंध जिंदगी में किसी को किसी की खैर खबर लेने की फुर्सत नहीं है हर इंसान अपने अपने मामलात में उलझा हुआ है राजधानी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो किसी को मुसीबत में पड़ा हुआ देखकर अपने काम से काम रखते हुए आगे बढ़ जाते हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो किसी को मुसीबत में देख कर अपने कामों को छोड़कर उनकी मदद करने में लग जाते हैं ऐसा ही एक मामला राजधानी के मानक नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर मानक नगर फ्लाईओवर के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अज्ञात महिला दुबग्गा कानपुर रोड हाईवे पर बीच रोड में बुरी हालत में बैठी हुई थी जो कि प्रेग्नेंट भी थी

वहीं से गुजर रहे कैनविज टाइम्स के संवाददाता कि जब नजर इस पर पड़ी तो उसने क्षेत्र के थाने के एसएचओ को सूचना देने के बाद इसकी खबर तमाम न्यूज़ ग्रुपों में चलाई जिसको पढ़ने के बाद खदरा निवासी हुस्ने आरा जो कि उम्मीद वेलफेयर सोसायटी के नाम से एक सामाजिक संस्था भी चलाती हैं। तुरंत मौके पर पहुंची और उस अज्ञात बेसहारा महिला को नजदीक के लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुँची जहाँ उस महिला की मेडिकल जांच कराने के बाद उसको लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में ही स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आप की सखी आशा ज्योति केंद्र में पहुंचा दिया।

जहां उसे खाने रहने की सुविधा के साथ सुरक्षा भी मोहिया हो जाएगी तथा इस संस्था में पाँच दिन तक अज्ञात महिलाओं की काउंसलिंग की जाती है तथा उनके रहने के स्थान को जांच पड़ताल कर उन्हें उनके घर पहुंचाया जाता है। वहीं हुस्ने आरा बताती हैं कि वह समाज सेवा का काम तो कई वर्षों से कर रही हैं किंतु हमारी संस्था उम्मीद वेलफेयर सोसायटी को सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलती है मैं अपने खर्चे पर ही इस संस्था को चलाती हूं तथा किसी भी मुश्किल में पड़े हुए लोगों की मदद करना ही हमारा काम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here