कई जगह लॉकडाउन होने के बाद भी 24 घंटे में कोरोना के करीब डेढ़ लाख नए मामले, 794 मौतें

0
435

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। कई राज्यों में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं जिसके चलते ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए मौत के 794 मामलों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है। देश में अबतक कुल  9,80,75,160 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here