डबल मर्डर के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से नाराज परिजनों का प्रदर्शन।- कैनविज टाइम्स

0
302

लखनऊ (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए डबल मर्डर में अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारियां ना होने से नाराज मृतक इमरान गाज़ी व अरमान गाज़ी के परिजनों ने हज़ारो की संख्या में पहुंच कर हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर प्रदर्शन किया तथा मौके पर पहुंचे एसीएम 2 अजय राय को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौपा।

चार दिन पूर्व हुए ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में दो भाइयों की निर्मम हत्या का मामला बढ़ता नजर आ रहा है। इस पूरे मामले पर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने नजर आई है सीसीटीवी में साफ साफ दिखने वाला अपराधी पुलिस की पकड़ से अभी भी कोसों दूर नजर आ रहा है। और इसी का विरोध जताते हुए आज परिजनों और क्षेत्रवासियों ने हजारों की तादात में एकत्र होकर घंटाघर तिराहे पर प्रदर्शन किया और जमकर शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की वहीं परिजनों ने बताया कि उनको रोज सूचना मिल रही है कि दोनों अपराधी राजधानी में ही खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन को पकड़ने में हिला हवाली कर रही है और कहीं ऐसा ना हो कि फिर वही लोग इसी परिवार के किसी और सदस्य को अपना निशाना बना ले क्योंकि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और यह किसी भी पल कोई भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

 

पुलिस से हमारी मांग है कि फरार अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए जिससे कि क्षेत्र में जो एक दहशत का माहौल है वह खत्म हो सके। और सरकार द्वारा जो पांच लाख का मुआवजा हमारे छोटे भाई को दिया गया है उससे हम संतुष्ट नहीं है वह 5 लाख का मुआवजा हम सरकार को वापस कर रहे हैं। सरकार को चाहिए है कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए का मुआवजा दे तथा उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दे। आज घंटाघर पर हुए इस प्रदर्शन में हजारों की तादात में क्षेत्रवासियों में भाग लिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन को चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया है। परिजनों का कहना था यदि फरार चल रहे मुख्य आरोपी चौबीस घंटे में गिरफ्तार ना किये गए तो कल दोपहर 12:00 बजे पुनः हजरतगंज में स्थित गाँधी प्रतिमा पर इससे भी बड़ा प्रदर्शन शासन और प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा।

 


प्रदर्शन के दौरान एसीएम 2 अजय राय, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, व पीएसी सहित कई थानों की फोर्स घंटाघर पर मौजूद थी। नाराज परिजनों ने कुछ समय के लिए घंटाघर तिराहे पर जाम लगाकर शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व पूरे मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here