राजधानी में डेंगू के क़हर के बावजूद नगर निगम की लापरवाही है जारी:- कैनविज टाइम्स

0
978

राजधानी में डेंगू के क़हर के बावजूद नगर निगम की लापरवाही है जारी:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीकी) राजधानी के लापरवाह हो चुके विभागों की बात अगर की जाए तो इसमें सबसे ऊपर नाम लखनऊ नगर निगम का आता है जिसने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी हैं। जिस समय राजधानी लखनऊ में डेंगू अपना कहर ढा रहा है लोगों में एक दहशत का माहौल है अखबार डेंगू या जल जनित बीमारियों की खबरों से पटे पड़े हैं वही दूसरी ओर लखनऊ नगर निगम के अधिकारी अपनी आंखें बंद किए हुए बैठे हैं। नगर निगम द्वारा बराबर लखनऊ शहर में पनप रहे मच्छरों की फौज पर लगातार फागिंग करने के दावे किए जाते हैं उसके बावजूद भी शहर में मच्छरों का प्रकोप लगातार जारी है। शहर के आम क्षेत्र को तो छोड़ दीजिए जो डेंगू से प्रभावित इलाके हैं जहां डेंगू मरीज पाए जा रहे हैं वहां भी नगर निगम की टीम फागिंग करने नहीं पहुंच रही है। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के जोन 6 के वार्ड गढ़ी पीर खां सामने आया है जहां पर डेंगू के पेशेंट पाए जाने के बाद बाद भी नगर निगम की फॉगिंग करने वाली टीम नहीं पहुंची। क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप लगातार जारी है हालांकि स्वास्थ्य विभाग की लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव करने वाली टीम डेंगू का पेशेंट पाए जाने की सूचना मिलते ही तुरंत ही गढ़ी पीर खां मोहल्ले में पहुंच गई और उसने पूरे मोहल्ले में लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव किया व घरों के अंदर भी छोड़े जाने वाली दवा का छिड़काव किया।

सीएमओ द्वारा नगर निगम को निर्देश भी दिए गए थे कि जहां-जहां डेंगू के पेशेंट पाए जाने की पुष्टि हो रही है वहां वहां आपकी टीम जाकर फागिंग करें जिससे कि मच्छरों पर कन्ट्रोल किया जा सके उसके बावजूद भी नगर निगम के कान पर जूं नहीं रेंगी।

क्या कहना है नगर स्वास्थ्य अधिकारी का

वही जब इस बारे में नगर स्वास्थ्य अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था की स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई सूचना हमे मिलने में कभी-कभी देर हो जाती है जिस कारण उस इलाके में फॉगिंग नहीं हो पाई है जल्द ही फॉगिंग कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here