फिर हैकर्स के हाथ लगा फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स का डाटा, जानिए कैसे हुआ ये ‘कारनामा’

0
309

नई दिल्ली [जेएनएन]। फेसबकु के करीब 5 करोड़ लोगों का डाटा हैकर्स के पास हो सकता है। खुद फेसबुक के अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है। फेसबुक ने जारी एक बयान में कहा है कि कुछ सुरक्षा खामियों की वजह से 5 करोड़ यूजर्स के डाटा की चोरी का पता लगा है। फेसबुक ने बयान में कहा है कि वह यूजर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इस संभावित खतरे से निपटने में जुट गया है, हालांकि उसकी जांच अभी शुरुआती दौर में है।

कैसे खतरे में है इन यूजर्स का डाटा ?

कंपनी के मुताबिक हैकर्स ने फेसबुक के ‘View as’ फीचर कोड में एक सुरक्षा खामी का फायदा उठाया। यह फेसबुक कोड यूजर को उसकी प्रोफाइल दूसरों को कैसी दिखती है, इस बारे में मदद करता है। हैकर्स ने इसी कोड की मदद से इन यूजर्स का फेसबुक एक्सेस टोकन चुरा लिया। फेसबुक का ये टोकन यूजर को एप में लॉगिन बने रहने में मदद करता है ताकि हर बार पासवर्ड न यूज करना पड़ा। फेसबुक ने अंदेशा जताया है कि इसी टोकन की मदद से यूजर्स की प्रोफाइल हैक हो सकती है।

फेसबुक ने क्या किया ?

फेसबुक के मुताबिक उसने सबसे पहले सुरक्षा खामी का पता लगाकर उसे दुरुस्त किया है। दूसरा, फेसबुक ने करीब 5 करोड़ यूजर्स के एक्सेस टोकन रीसेट कर दिए हैं। इसके बाद फेसबुक ने करीब 4 करोड़ और यूजर्स के एक्सेस टोकन रीसेट करने की बात कही है। इस तरह, कुल 9 करोड़ यूजर्स को फिर से फेसबुक में लॉगिन होगा। इतना ही नहीं, फेसबुक ने फिलहाल, ‘View As’ फीचर को भी अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला लिया है।

फेसबुक को अभी कितना पता है?

फेसबुक ने कहा है कि चूंकि वो अभी जांच ही कर रहे हैं, इसीलिए नहीं जानते कि जिन लोगों का एक्सेस टोकन चुराया गया है, उनके अकाउंट्स का दुरुपयोग हुआ है या नहीं। साथ ही फेसबुक अभी यह भी पता लगाने में नाकाम है कि इन साइबर हमलों के पीछे कौन है और कहां यानि किस देश या जगह से इन्हें अंजाम दिया गया है। फेसबुक ने इस सुरक्षा खामी के लिए माफी मांगी है।

कैसे पता लगेगा कहीं आप भी तो शिकार नहीं ?

फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने इस बारे में साफ तौर पर बताया है कि उन्होंने 5 करोड़ यूजर्स का एक्सेस टोकन रीसेट कर दिया है। ऐसे में जो लोग भी इस साबइर हमले का शिकार हुए हैं उन्हें एप पर फेसबुक की ओर से नोटिफिकेशन आएगा और मोबाइल में फिर से लॉगिन करने को कहा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here