सरकार का बड़ा फैसला, 15,000 करोड़ रुपये के एफडीआई प्रस्ताव को कैबिनेट की मिली मंजूरी 

0
181

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई गई है। जिसमे करीब 15,000 करोड़ रुपये के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। दरअसल केंद्र सरकार ने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को लेकर आज एक अहम फैसला लिया है। इस बैठक के दौरान कनाडा के पेंशन फंड की सहयोगी एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड के 15,000 करोड़ रुपये के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है।

बता दें, इस रकम का इस्तेमाल परिवहन और लॉजिस्टिक के अलावा हवाईअड्डों से जुड़ी कई सेवाओं और विमानन संबंधित कारोबार व सेवाओं में किया जा सकता है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक इस निवेश में बेंगलुरु अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड में हिस्सेदारी का एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड को हस्तांतरण भी शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ ओंटारियो इंक की ओर से एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर में 950 करोड़ रुपये का निवेश भी इसमें शामिल है।

वैसे तो ओंटारियो इंक, ओएसी की पूर्ण सहयोगी है, जो ओेएमईआरएस का संचालन करती है। इस निवेश से बुनियादी ढांचा और निर्माण क्षेत्र के साथ हवाईअड्डा क्षेत्र को रफ्तार मिलने वाली है। यह सरकार की वैश्विक स्तर के हवाईअड्डों और परिवहन से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं के विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारने में लाभदायक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here