आईएएस व एचसीएस की परीक्षाएं अब 19 अप्रैल से होंगी

0
428

भिवानी। सरदार पटेल प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के तत्वावधान में भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में लगने वाली आईएएस व एचसीएस की परीक्षाएं अब 19 अप्रैल से प्रारंभ होंगी। पहले यह परीक्षाएं 16 अप्रैल से आयोजित होनी थी। विश्वविद्यालय में केंद्र प्रभारी डॉ. कुलदीप कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के फार्म भरने में तकनीकी समस्याओं के चलते फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल कर दी गई है।

इन विशेष कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए फार्म भरने और फीस जमा करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। जिन विद्यार्थियों ने पहले से ही फॉर्म भरकर फीस जमा करा दी है, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या और कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ये कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जूम एप का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में पंजीकृत विद्यार्थियों की ईमेल पर जूम एप का लिंक भेजा जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर भी विद्यार्थी दोपहर दो बजे से सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here