लखनऊ नगर निगम द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरुद्ध हुई कार्यवाही

0
232

लखनऊ नगर निगम द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरुद्ध हुई कार्यवाही

वहाब उद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। लखनऊ नगर निगम द्वारा गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मंगलवार को कई ज़ोन में बड़ी मात्रा में धनराशि वसूली गयी। जिसमे जोन-2 में जोनल अधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव व उमाशंकर गुप्ता, राजस्व निरीक्षक अपने दल सहित उपस्थित रहे। अभियान में भ.सं. 292/090 (130) ऐशबाग से आंशिक भुगतान 2,02,032 रु. व भ.सं. सी 13/109 लेबर कालोनी वार्ड से आंशिक भुगतान के रूप में 50,000 रु. तथा भ.सं. 292/66 तुलसीदास मार्ग से बकाये के भुगतान 2,94,007 रु. तथा भ.सं. 244/084 सी ऐशबाग से 41,000 रु. वसूल किया गया। चारबाग होटल निर्मल पैलेस से 1,10,035 रु. की वसूली की गयी। इस प्रकार बड़े बकायेदारो से एवं अन्य से कुल वसूली रु. 8,64,392 की गई। इसके अतिरिक्त अतिक्रमणकर्ताओं से 16,500 रु. का शमन शुल्क जमा कराया गया। इसी तरह से जोन-3 में जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में त्रिवेणीनगर वार्ड में बड़े बकायेदारो के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कर अधीक्षक अनिल प्रकाश आनंद, जय प्रकाश एवं राजस्व निरीक्षक प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौजूद रहे। अभियान में त्रिवेणीनगर में हीरो हॉन्डा कम्पनी पर बकाये के सापेक्ष 5,00,000 रु. वसूल किये गये। श्रवण कुमार के व्यवसायिक भवन से बकाये के 60,000 रु. वसूल किये गये साथ ही रिलायंस के तीन टॉवरों पर बकाये का मौके पर भुगतान न करने पर एक टॉवर को सील कर दिया गया जिसके उपरांत कम्पनी द्वारा शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया गया। ठीक इसी तरह की कार्रवाई जोन- 4 में जोनल अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बकायेदारो के विरुद्ध की गई जिसमें कर अधीक्षक राजेन्द्र पाल, राजू गुप्ता, राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन दल की टीम सहित उपस्थित रहे। अभियान में गोमती नगर वार्ड में सीसी-एन, गोपाल नारायन, आर. नारायन, (नारायन ऑटोमोबाइल) फैजाबाद रोड पर बकाया गृहकर 97,17,243 रु. का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन को सील कर दिया गया। इसी तरह से चिनहट प्रथम वार्ड भ.सं. 624डी/71/1 ( ठाकुर प्रसाद) पर बकाया 2,49,875 रु. के सापेक्ष मौके पर आंशिक भुगतान रु. 1,50,000 किये जाने पर सील किये गये भवन को खोल दिया गया। साथ ही जोन- 6 में जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में वार्ड हुसैनाबाद एवं कन्हैया माधौपुर में बकायेदारो के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन दल की टीम सहित उपस्थित रहे। अभियान मे भ.सं. 439/042(21) नवाब हुसैन काम्प्लेक्स पर बकाया गृहकर 4,44,000 रु. होने पर मुनादी करायी गयी।भ.सं. 439सी/085(10ए) मलिहाबाद रोड पर बकाया गृहकर 8,13,915 रु. होने पर मुनादी करायी गयी। साथ ही शेष अन्य भवनों से आंशिक भुगतान के रूप में 1,54,000 रुपये की वसूली की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here