जम्मू-कश्मीर: झील में गिरा भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर, बचाव अभियान जारी

0
293

जम्मू संभाग के कठुआ जिले के बसोहली में पुरथुर के पास भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। यहां पंजाब-हिमाचल सीमा है, लेकिन जिस इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह कठुआ जिले में पड़ता है।

यहीं रंजीत सागर झील इलाके में सेना की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाता है। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर हादसा हुआ है। चॉपर में 5 से 6 लोग सवार होने की जानकारी सामने आ रही है।

चॉपर ने मामून कैंट से उड़ान भरी थी। जोकि रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ है। लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

 

इससे पहले जनवरी महीने में लखनपुर में सेना का सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। रुटीन पैट्रोलिंग पर निकले हेलिकॉप्टर ने पठानकोट के मामून कैंट से उड़ान भरी थी। जोकि लखनपुर से सटे सैन्य क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here