जेल में बन्द सपा कार्यकर्ताओं से मिला प्रतिनिधी मण्डल

0
358

प्रयागराज (कैनविज टाइम्स ब्यूरो) – नौजवानों को झूठा आश्वासन दे कर सत्ता पे काबिज़ देश के प्रधानमंत्री ने जो कार्य किया है उसे सपाई आक्रोषित हैं और काला झण्डा दिखाना कोई अपराध नहीं के उन्हे बरबरता पूर्वक पीट कर जेल भेजा जाए। आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधी मण्डल जेल मे बन्द किये गए सपा कार्यकर्ताओं से मिला। एम एल सी बासूदेव यादव, प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिह, महानगर अध्यक्ष सै० इफ्तेखार हुसैन, एडवोकेट रवि यादव आदि ने प्रयागराज मे प्रधानमंत्री के आगमन पर काला झण्डा दिखाने वाले सपा शूरवीरों से नैनी जेल मे मुलाक़ात की। नेताद्बय ने आश्वासन दिया की सभी गिरफतार नौजवानो को जल्द से जल्द रिहा करवाया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिह ने नौजवानो की पिटाई करने पर मोदी योगी सरकार पर जम कर प्रहार करते हुए कहा की सरकार पुलिस के दम पर अत्याचार कर रही है। कहा जिस प्रकार सपा के नौजवानो को पीटा गया और बरबरता की सभी हदें पार कर उन्का इलाज भी नहीं कराया यह किसी भी तरहा से स्वच्छ लोकतंत्र के लीए ठीक नही है। एम एल सी बासूदेव यादव ने कल घटित घटना की तीव्र भर्तसना की। कहा सपा खामोश बैठने वाली नहीं बेरोज़गारों की आवाज़ को दमन से रोका नही जा सकता। प्रधानमंत्री रोज़गार दें या गद्दी छोड़ें। नही तो जनता तो वैसे ही 2०19 मे बेदखल कर देगी।प्रतिनिधी मण्डल में एम एल सी बासूदेव यादव, रिचा सिह सै० इफ्तेखार हुसैन, निधी यादव, रविन्द्र यादव, अवनीश यादव अच्छे लाल यादव, सै०मो०अस्करी, मो० ज़ैद, औन ज़ैदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here