नगर आयुक्त के आदेश पर 24 घण्टे में हुआ महीनों से अटका कार्य- कैनविज टाइम्स

0
179

नगर आयुक्त के आदेश पर 24 घण्टे में हुआ महीनों से अटका कार्य- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दिक़ी) महीनों से लगातार जनता की परेशानी को दरकिनार करते हुए जलकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा टूटी पाइप लाइन को जोड़ने में आनाकानी की जा रही थी। जिसके बाद मंगलवार को नगर आयुक्त के सख्त आदेश के बाद टूटी पाइप लाइन को तुरंत ही जोड़ दिया गया। बता दें लखनऊ नगर निगम ज़ोन 6 में गढ़ी पीर खां वार्ड के गढ़ी पीर खां मोहल्ले में सीवर का चेम्बर नीचे से टूटा हुआ है जिससे कि सीवर का पानी बाहर मिट्टी में मरता है जिससे आस पास गढ्ढा हो गया था उसी सीवर के चेम्बर के पास से ही पानी की सप्लाई पाइपलाइन भी गयी हुई थी। बीते महीनों में उसी जगह पर से पानी की सप्लाई का पाइप भी टूट गया था जिसके बाद नलो के द्वारा पानी लोगो की घरो की टंकियों में जा पहुँचा और लोगो ने सीवर युक्त पानी पिया जिससे पूरा मोहल्ला बीमार हुआ था सब को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी। जिसके बाद शिकायत करने पर जलकल के जूनियर इंजीनियर द्वारा टूटी पाइप लाइन पर रबर बंधवा कर काम ख़त्म कर दिया था न ही उस टूटे चेम्बर को रिपेयरिंग करवा कर सही किया गया था और न ही उस टूटी पानी की पाइप लाइन पर सॉकेट या दूसरा पाइप लगा कर मज़बूत कार्य कराया गया था। जिससे कि ऐसी स्थिति पुनः उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई थी जिसको भाँप कर क्षेत्रवासियों ने जलकल के जूनियर इंजीनियर को कई बार फ़ोन कर बताया गया की पाइप बदल दें किन्तु उनके द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही थी और कार्य नही कराया जा रहा है। जिसके बाद मामले की शिकायत सीधे नगर आयुक्त लखनऊ नगर निगम इन्द्र मणि त्रिपाठी से की गई, नगर आयुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख़्त आदेश जारी किए गए। जिसके बाद मात्र 24 घण्टे के अंदर ही जलकल कर्मचारियों द्वारा कार्य पूरा कर दिया गया। टूटी पाइपलाइन ठीक होने पर मोहल्ले के लोगो ने खुशी का इज़हार करते हुए नगर आयुक्त लखनऊ का आभार व्यक्त करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। हालांकि सीवर का चेम्बर अभी भी टूटा हुआ ही है और उसमें से सीवर के पानी का रिसाव अभी भी उसी तरह जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here