अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व विकास हेतु कार्यशाला का समापन व प्रमाणपत्र वितरण।- कैनविज टाइम्स

0
639

लखनऊ 14 अक्टूबर : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित नई रोशनी, अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण का कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा विकास एवं जनकल्याण संस्थान के तहत लर्निंग बेंच कैंपस, अम्बरगंज, सआदतगंज में सम्पन्न हुआ।

6 दिवसीय प्रशिक्षण के साथ साथ रु 600.00 प्रति लाभार्थी को स्कॉलरशिप भी प्रदान किया गया है । संस्थान के निदेशक मोहम्मद अनीस ने कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना व सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र मे कदम रखना जरूरी है, जिससे वो घर परिवार व समाज को सही दिशा दे सके ।

 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद पति एवं पूर्व पार्षद मो. अहसान ने किया और उन्होंने महिलाओं को शिक्षा लेने और सामाजिक जानकारियां लेने की बात कही और इस कार्यक्रम की सराहना की।

 

इस कार्यक्रम में शफ़ाअत हुसैन निदेशक उ0 प्र0 वफ्क विकास निगम ने विस्तार से अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी दी और राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र मे कैसे आगे बढे इसके गुर दिये, उन्होंने ये भी बताया कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े जिले में मुस्लिम महिलायें राजनीति में 01 प्रतिशत भी नहीं हैं इसको बढ़ाने की अति आवश्यकता है । उन्होने प्रशिक्षण ले रही अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किये ।

 

8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज कोतवली नीरज ओझा एवं अम्बेरगज चौकी इंचार्ज श्रवण चंद, गढ़ी पीर खां वार्ड के पार्षद अयजुर्रह्मान खान, सामाजिक कार्यकर्ता एवं न्यू सिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के शफ़ाइन कुरैशी, हिन्द वतन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक मोहम्मद इनाम खान, हिन्द वतन हिंदी दैनिक समाचार पत्र के प्रबंध संपादक जुनैद खान पठान, अरशद रज़ा संवाददाता भारत समाचार, साहसी भारत हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक सैयद अलीम कादिरी एवं समाज सेविका नूर फातिमा मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here