जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद

0
226

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के राजोरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर शहीद हो गया। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक थानामंडी में आतंकियों से मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) को गोली लग गई। फिर उन्हें नजदीकी चिकित्सा केंद्र में पहुंचाया गया। जिसके बाद जेसीओ ने अपनी जान गवा दी।
इससे पहले थानामंडी क्षेत्र में छह अगस्त को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। आतंकियों का एक समूह दक्षिण कश्मीर से राजोरी पहुंचा था। खुफिया इनपुट है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू संभाग में हमले की योजना बना रहे हैं। जिसमें धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है।
पुलिस अधिकारी ने कहा सुरक्षा बलों ने थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। थानामंडी क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस सुरक्षाबलों के घेरे में दो आतंकी घिरे हो सकते हैं। हमें मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से ये साफ है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here