संदिग्ध परिस्थितियों में युक्ति की जलकर मौत।- कैनविज टाइम्स

0
314

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के सहादतगंज के करीमगंज मे घनी बस्ती के बीच बने एक दो मज़िला मकान की छत पर आज सुबह एक 18 वर्षीय युवती की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया। मकान की छत पर जली हुई लाश मिलने की सूचना पर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुँची और मौका ए वारदात पर मिले साक्ष्यो को कब्ज़े मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजन उसकी मौत को आत्महत्या बता रहे है। पुलिस युवती की मौत को सदिग्ध मान रही है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के परितिष्ठित लामार्ट ब्याज़ कालेज मे इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात रियाज़ अहमद अपनी पत्नी बहार जहाँ पाँच बेटियों सबीना, रूबीना, हसीन,रविना, शरीना व तीन बेटे बब्लू, शफीक और अश्शू के साथ सआदतगंज थाना क्षेत्र के करीम गंज मे दो मज़िला मकान मे रहते है। उनके दो बेटो की शादी हो चुकी है वो भी साथ मे ही रहते है।

सोमवार की सुबह रियाज़ की बहु गुलनाज़ अपने मकान की छत पर कबूतरो को दाना देने गई तो उसके होश उड़ गए मकान की छत पर रियाज़ की 18 वर्षीय बेटी रवीना का जला हुआ शव पड़ा देख कर उसने शोर मचाया तो घर के सभी लोग मकान की छत पर पहुँचे। रवीना के जले हुए शरीर से केरोसीन आयल की दुर्गन्ध आ रही थी।

मकान की छत पर रवीना की लाश मिलने की सूचना पूरे इलाके मे जंगल की आग की तरह फैली तो आसपास के सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुॅच गए। सूचना पाकर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुँची और घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्ज़े मे लेकर शव को पेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है युवती के परिजन आत्महत्या बता रहे है लेकिन आत्महत्या का कोई कारण नही बता रहे है उनका कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। क्योकि रवीना का शव जला होने की वजह से उसके शरीर पर चोट का कोई ज़हिरा निशान भी नज़र नही आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here