सीतापुर सदर सीट पर जारी है चुनावी  चकल्लस

0
309
सीतापुर सदर सीट पर जारी है चुनावी
 चकल्लस
नवनीत दीक्षित
👉 पांच सालों में  विधायक राकेश राठौर को अपना मत देकर खुद को ठगा महसूस कर रहा आम जनमानस
👉अंतिम समय भाजपा ने राकेश राठौर गुरु को बनाया प्रत्याशी कार्यकर्ताओ में भारी रोष
👉संघ व भाजपा के लोग डैमेज कंट्रोल करने में जुटे
👉पहले दिन सोशल मीडिया व फोन पर लोग पूछते रहे कौन है राकेश राठौर गुरु व पर्चा दाखिले पर नही दिखे भजपा के वरिष्ठ नेता
👉भाजपा के वरिष्ठ नेता साकेत मिश्र ने निर्दलीय दाखिल किया पर्चा
👉 आपसी कलह का सीधा लाभ मिल रहा सपा प्रत्याशी  राधेश्याम जायसवाल को
सीतापुर आज पर्चा दाखिला के अंतिम दिन चुनावी चर्चा की रही गर्मा गर्मी। भाजपा के बागी नेता साकेत मिश्रा व भाजपा प्रत्याशी राकेश
 राठौर गुरु ने अपना अपना नामंकन दाखिल किया। साकेत मिश्र करीब 20 वर्षो से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता रहे है उन्होंने सांसद राजेश वर्मा  व अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया उनका टिकट जानबूझ कर कटवाया गया है।
सांसद राजेश वर्मा व जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा पैसा लेकर यह प्रत्याशी लाए हैं। राजेश वर्मा व अचिन मेहरोत्रा सीतापुर की भाजपा को खत्म करने का काम कर रहे हैं। बागी भाजपा नेता साकेत मिश्रा ने यहां तक कह डाला कि 2024 में राजेश वर्मा को जड़ से उखाड़ फेंकेगे। यह जाति की लड़ाई नहीं है। कुर्मी और ब्राह्मण की लड़ाई नहीं है। यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है। वह सीतापुर को गुलाम बनाना चाहता है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुलाम बनाना चाहता है। इसीलिए मैंने पर्चा भरा है। हैसियत हो तो सांसद राजेश वर्मा मेरी जीत रोक ले।
वर्तमान प्रत्यासी राकेश गुरु सपाई  है उनको टिकट दिया गया जो भाजपा का मूल कार्यकर्ता है उसकी अनदेखी की गई है बताया हम गरीबो की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं आगे भी जारी रहेगी। वही भाजपा प्रत्याशी को सपा का व स्वयं को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए अपने लिए मतदान करने को कहा।
भाजपा प्रत्यासी की सपा सुप्रीमो के साथ हुई फोटो   वायरल
👉वीडियो में बोलते नजर आए बोले गरीबी में पला बड़ा खुद का करूँगा भला
👉 कैनविज टाइम्स ब्यूरो ने फोटो वाइरल की सच्चाई जानने के लिए कई बार किया फोन ।पर फोन नही आये राकेश गुरु।
👉स्थानीय विरोध भजपा प्रत्यासी पर पड़ रहा भारी
सोशल मीडिया पर राकेश राठौर गुरु का आज सुबह सुबह फोटो वायरल हुई जिसमें वो अखिलेश यादव के साथ हँसते हुए नजर आ रहे है । लोग अपने अपने हिसाब से बाते पोस्ट कर रहे है। पर्चा दाखिला के समय आप की क्या प्राथमिकताये रहेंगी  पत्रकार के पूछे जाने पर बोले गरीबी में पला बड़ा हुआ हूं तो पहले अपना भला करूँगा सवाल रिपीट करने पर उन्हें गलती का एहसास होते ही जनता का भला बतया। सुबह फोटो अखिलेश यादव के साथ फोटो वायरल पर कोई जवाब नही दे पाए।इन्ही सारी
बातों को संज्ञान में लेते हुए कैनविज टाइम्स ब्यूरो ने राकेश गुरु का पक्ष जानने के लिए दिन में कई बार फोन किया पर उन्होंने फोन नही उठाया।
जिससे भाजपा प्रत्याशी का पक्ष सामने नही आ सका।
सवाल ये भी उठ रहा है अभी प्रत्याशी घोषित होने पर ये रवैय्या है विधायक बनने के बाद जनता का क्या होगा ये समय ही बताएगा।
खैर एक गौर करने वाली बात येभी है दोनो राकेश राठौर पुराने सम्बन्धी व मित्र भी रहे है।पर आज राजनीतिक उठा पटक में एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here