कांस्टेबल सुशील यादव का सराहनीय कार्य।

0
1695

कांस्टेबल सुशील यादव का सराहनीय कार्य।

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के भिटौली पर लावारिस मिले भूखे प्यासे अवस्था मे बुज़ुर्ग को अपने पास से कराया चाय नाश्ता फिर लेकर आये जानकी पुरम थाने। दो दिनों से ये बुज़ुर्ग जंगल में पड़े हुए थे। PRV 0497 पर तैनात सुशील यादव ने बताया कि पब्लिक द्वारा शनिवार को दोपहर लगभग 12:15 बजे 100 नम्बर पर सूचना दी गयी थी कि भिटौली क्रोसिंग सीडीआरआई के पास एक बुज़ुर्ग दो दिनों से जंगल मे पड़े हुए हैं। सूचना पर पहुँची PRV 0497 में तैनात कांस्टेबल सुशील यादव ने जब देखा कि बुज़ुर्ग बहुत भूखे प्यासे हैं तो उनको अपने पास से चाय नाश्ता करवाया जिससे कि उनमें कुछ जान आयी किन्तु ये बुज़ुर्ग कुछ भी बोल नही रहे हैं जिससे की इनकी बारे में कोई जानकारी नही मिल पा रही है। जिसके बाद सुशील यादव ने इनको जानकीपुरम थाने में पहुँचा दिया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक मो. अशरफ़ थाना जानकी पुरम द्वारा इनकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है जिससे कि इनको इनके परिवार वालो तक पहुँचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here