एक बार फिर पुलवामा में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 3 लोग घायल

0
107

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर संभाग के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। यह हमला मुख्य चौक पर तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किया गया है। हालांकि ग्रेनेड सड़क पर जाकर फटा, जिसकी जद में आने से तीन लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

दरअसल, मौजूदा वक्त में जम्मू-कश्मीर की शांति देखकर आतंकी बौखलाए हुए हैं, जिसके चलते आतंकी अब छिपकर सुरक्षा बलों को अपना निशाना बना रहा हैं। सेना के साथ सीधे हमले में मुंह की खाने के बाद अब आतंकी जवानों को नुकसान पहुंचाने अपने मंसूबों से ग्रेनेड हमला कर रहे हैं।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि  कश्मीर में मौजूदा शांतिपूर्ण माहौल को बरकरार रखने के लिए पुलिस आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आगे उन्होंने श्रीनगर में बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जो नए मॉड्यूल सक्रिय हुए हैं वह पुलिस के रडार पर हैं और उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर को आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए श्रीनगर में एनएच-44 पर रेत की बोरी में 6 चाइनीज ग्रेनेड मिले थे। सीआरपीएफ के मुताबिक ये बोरी दैनिक अभ्यास के दौरान डिवाइडर के पास पर मिली थी। वहीं इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर के खानयार इलाके में एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here