वाहनों का ट्रांसफर हुआ आसान, मिला नया रजिस्ट्रेशन मार्क 

0
436

नई दिल्ली: वाहनों को एक से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करवाने में अब कोई परेशानी नहीं होंगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों को ट्रंसफर करने के लिए पंजीकरण चिह्न “भारत श्रृंखला (बीएच-सीरीज़)” लाया गया है। जिससे अब वाहन के एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर वाहन को नया पंजीकरण चिह्न लेने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

बता दें, वाहन में नया पंजीकरण चिह्न होना आवश्यक है और वाहन ट्रांसफर की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी।इस बारे में मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा की वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए सरकार ने नागरिक केंद्रित कई कदम उठाए हैं। वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आईटी आधारित सॉल्यूशन भी इसी तरह का एक प्रयास है। वाहन पंजीकरण प्रक्रिया में एक बिंदु जिस पर ध्यान देने की जरूरत थी, वह यह थी कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर वाहन का पुन: पंजीकरण।”

अगर आपके पास बीएच मार्क वाहा वाहन होगा तो एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर आपको एक नया पंजीकरण चिन्ह लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बीएच सीरीज के सभी वाहन से आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे और उन्हें किसी तरह की मशक्कत भी नहीं करनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here