यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, 7 फरवरी से शुरू परीक्षा 02 मार्च को होगी सम्पन्न

0
283

लखनऊ – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपना परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी 2019 से शुरू होंगी, जहां हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इंटर की परीक्षाएं सिर्फ 16 दिन चलेंगी। सभी परीक्षाएं 2 मार्च को सम्पन्न हो जाएंगी। इस बार हर परीक्षा सवा तीन घंटे की होगी। परीक्षा दो पाली में ही होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.00 बजे से 11.15 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 5.15 बजे तक होगी। यही नहीं अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी आ जाएगा।

सोमवार को एनेक्सी के मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 07 फरवरी से एक साथ प्रारंभ होगी और परीक्षाएं 2 मार्च को खत्म होंगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं के समय में परिवर्तन किया गया है। प्रातः कालीन की परीक्षाएं 7ः30 बजे के स्थान पर 8ः00 बजे शुरू होंगी और 11ः15 बजे तक चलेंगी। दूसरी पाली की परीक्षाओं का समय 2ः00 बजे से 5ः15 तक रहेगा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 कार्यदिवसों में संपन्न होगी।

डा. शर्मा ने कहा कि परीक्षा कुंभ मेला के दौरान होगी। इसलिए परीक्षा की समय सारणी निर्धारित करते समय सार्वजनिक अवकाशों के साथ-साथ कुंभ स्नान का भी विशेष तौर से ख्याल रखा गया है। सात फरवरी के बाद 10 को बसन्त पंचमी और 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है। उन्होंने बताया कि हम माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछली सरकारों में परीक्षाएं ढाई महीने तक चलती थीं और परिणाम भी देरी से आता था। एक ही विषय की पुस्तकों के कई लेखक व कई प्रकाशक होते थे। अब एनसीईआरटी के पैटर्न पर परीक्षा होगी।

इस बार इंटर के 106 विषयों में से 39 मुख्य विषयों की परीक्षा में एक पेपर ही होंगे। बोर्ड ने सीबीएसई के पैटर्न पर दो से एक पेपर कर दिया है। बाकी विषय ट्रेड व कृषि विषय के हैं जिनमें एक से अधिक पेपर होते ह,ैं लेकिन छात्र संख्या अपेक्षाकृत काफी कम होने के कारण कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में मूल्यांकन शुरू होकर 25 मार्च के आसपास तक चलेगा। इस बार परिणाम भी अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 32,03,041 और इंटरमीडिएट में 25,84,957 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार और सख्ती होगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है। इंतजामों पर नजर रखने के लिए कमेटी बना दी गई है। डा. शर्मा ने कहा कि इस बार परीक्षा कक्ष में दोनों ओर सीसीटीवी और वायस रिकार्डर लगेंगे। केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर प्रबंधक या प्रबंध समिति के लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी। सभी जिलो में डीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित कर दी गई हैं जो केंद्र निर्धारण के मानकों को पूरा कराएंगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा जो विगत 3 वर्षों से बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं अथवा पहले से ब्लैक लिस्टेड हैं। परीक्षा केंद्र की निर्धारित क्षमता के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या आवंटित की जाएगी और प्रत्येक परीक्षा केंद्र को जीपीएस से लिंक किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here