एलडीए ने ई-ऑक्शन में बेची 425 करोड़ की व्यवसायिक सम्पत्ति, दोगुनी से अधिक कीमत तक लगी बोली

0
85

 

एलडीए ने ई-ऑक्शन में बेची 425 करोड़ की व्यवसायिक सम्पत्ति, दोगुनी से अधिक कीमत तक लगी बोली

अहिमामऊ स्थित लगभग 11 करोड़ रूपये का व्यवसायिक भूखण्ड 24.34 करोड़ रूपये में बिका, नक्खास मार्केट की 24.52 लाख रूपये की दुकान 1.63 करोड़ में बिकी

By- Wahab uddin siddiqui

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ई-ऑक्शन में 425 करोड़ रूपये से अधिक कीमत की व्यवसायिक सम्पत्ति बेची है। पारदर्शी प्रक्रिया के तहत कराये गये इस ई-ऑक्शन में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नतीजा यह रहा कि ई-नीलामी में आरक्षित दर से दोगुनी से अधिक कीमत तक बोली लगी और अहिमामऊ स्थित 1382 वर्गमीटर का 11 करोड़ रूपये का व्यवसायिक भूखण्ड 24.34 करोड़ रुपये में बिका। इसी तरह व्यवसायिक दुकानों के ई-ऑक्शन में नक्खास मार्केट की 24.52 लाख रूपये की दुकान 1.63 करोड़ रूपये में बिकी। प्राधिकरण की अध्यक्ष, मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब व उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सफल आवंटियों को गुरूवार को सभागार में आमंत्रित करके आवंटन सूचना पत्र व उपहार भेंट किये। कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब द्वारा सभी सफल आवंटियों को बधाई दी गयी। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक सम्पत्ति खरीदने वाले सभी आवंटियों को 15 दिन के अंदर आवंटन पत्र निर्गत कर दिये जाएंगे आवंटियों द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र स्वीकृत करने आदि की समस्त कार्यवाही को सिंगल विन्डो सिस्टम के अंतर्गत निष्पादित कराया जाएगा।उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इस बार ई-ऑक्शन में लगायी गयी व्यवसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक संख्या में लोगों को सम्पत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकी सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी करवायी गयी, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिले उपाध्यक्ष ने कहा कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले जो लोग सफल नहीं हुये, वह निराश न हों। प्राधिकरण द्वारा जल्द ही पुनः व्यवसायिक सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन कराया जाएगा, जिसका सभी लोग लाभ उठा सकेंगे।

(सी.बी.डी. का भूखण्ड 48.98 करोड़ में बिका)

उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ई-ऑक्शन में विक्रय की गयी सम्पत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सी.जी. सिटी स्थित सी.बी.डी. योजना का भूखण्ड संख्या सी.पी.-5 (क्षेत्रफल -5609.35 वर्गमीटर) 48.98 करोड़ रूपये में बिका, भूखण्ड संख्या सी.पी.-5बी (क्षेत्रफल – 3715.42 वर्गमीटर) 35.89 लाख रूपये में बिका, भूखण्ड संख्या सी.पी. – 4 / 3ए (क्षेत्रफल – 2432.45 वर्गमीटर ) 19.65 करोड़ रूपये तथा भूखण्ड संख्या सी.पी. – 4 / 18ए (क्षेत्रफल – 2405 वर्गमीटर ) 19.83 करोड़ रूपये में बिका। इसके अलावा गोमती नगर योजना के विभूतिखण्ड स्थित भूखण्ड संख्या-3 / 115 3.74 करोड़ रूपये का था, यह भूखण्ड नीलामी में 7.09 करोड़ रूपये में बिका। इसी तरह विराजखण्ड स्थित भूखण्ड संख्या-3 / एफ आरक्षित दर 4.83 से बढ़कर 6.30 करोड़ में बिका।

30 करोड़ में बिकी 70 दुकानें

उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा व्यवसायिक दुकानों का भी ई-ऑक्शन कराया गया था, जिसमें 70 दुकानें लगभग 30 करोड़ रूपये में बिकी हैं। इसमें नक्खास मार्केट की 24.52 लाख रूपये कीमत की एक दुकान 1.63 करोड़ में बिकी। नक्खास मार्केट में ही 17.13 लाख रूपये कीमत की दो दुकानें 1.35 करोड़ और 1.26 करोड़ रूपये में बिकी हैं। इसके अलावा गोमती नगर के विशेष खण्ड में लगभग 17 लाख रूपये कीमत की दुकानें 40 से 90 लाख रूपये तक बिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here