गोमती नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

0
91

गोमती नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

 Report by-  wahabuddin Siddiqui 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शनिवार को गोमती नगर के उजरियांव में अवैध कब्जे व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एलडीए के दस्ते ने लगभग आधा दर्जन अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त किया। इस बीच कुछ महिलाओं व स्थानीय लोगों द्वारा स्वयं अवैध निर्माण हटाने का आग्रह करते हुए कुछ दिनों की मोहल्लत मांगी गयी। इस पर अधिकारियों ने उन्हें कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा पुनः अभियान चलाकर जमीन खाली करायी जाएगी। एलडीए की प्रभारी अधिकारी (अर्जन) प्रिया सिंह ने बताया कि गोमती नगर के ग्राम-उजरियांव की भूमि खसरा संख्या-1371 प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि है। इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके टीनशेड व झुग्गी-झोपड़ी डालकर कबाड़, फर्नीचर, वेल्डिंग आदि का कारोबार किया जा रहा है। जिसके खिलाफ उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये गये थे। इसके जिसके चलते शनिवार को प्राधिकरण के अर्जन, अभियंत्रण व प्रवर्तन अनुभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध कब्जेदारों व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कार्यवाही का विरोध करते हुए अधिकारियों से कहासुनी की गयी। इसके बाद भी कार्यवाही जारी रहने पर लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए समय की मांग की गयी। इस पर उन्हें अतिक्रमण हटाकर कब्जा खाली करने के लिए एक सप्ताह की मोहल्लत दी गयी है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण द्वारा पुनः अभियान चलाकर समस्त प्रकार के अवैध निर्माण ध्वस्त किये जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here