इस क्षेत्र में मिलेंगी सबसे ज्यादा नौकरियां, प्रोफेशनल्स की बढ़ रही डिमांड

0
281

नई दिल्ली – इस डिजिटल युग में लगातार बढ़ते साइबर फ्रॉड के कारण साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की सबसे अधिक मांग है और इस क्षेत्र में नौकरियां ही नौकरियां है। चूंकि प्रोफेशनल्स की मांग विभिन्न क्षेत्रों से बढ़ रही है, आपूर्ति मांग के केवल दसवें हिस्से को पूरा करने में सक्षम है। साल 2020 तक प्रोफेशनल्स की मांग 10 लाख तक पहुंच जाएगी, जबकि आपूर्ति 1 लाख तक ही सीमित है।

डाटा के इस युग में, यह जरूरी है कि बड़ी कंपनियों के लिए डाटा मैनेजमेंट और सिक्योरिटी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक हो। सूचनाओं के लिक होने की आशंका पहले से कहीं ज्यादा है, इसलिए कंपनियां साइबर अटैक से बचने के लिए सॉलिड डिफेंस टेक्नोलॉजिस ला रही है और साइबर सिक्योरिटी सेक्टर बूस्ट कर रही है।

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट रितुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, ‘विभिन्न क्षेत्रों में साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की मांग 10-15 प्रतिशत बढ़ी है। साल 2020 तक 10 लाख स्किल्ड लोगों की मांग होगी लेकिन फिलहाल एक लाख से कम सप्लाई हो रही है।’

बैंकिंग और फाइनेंस एक अन्य सेक्टर है जहां साइबर सिक्योरिटी की तुरंत जरूरत है क्योंकि देश डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर बैंक में सिक्योरिटी ब्रीच हो तो न केवल पैसा बल्कि निजी जानकारियां भी चोरी होती है। हेल्थकेयर और रिटेल भी ऐसे ही सेक्टर्स ही है जिसमें इन प्रोफेशनल्स की जरूरत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here