शांतिपूर्ण 2019 के चुनाव निबटाने के बाद रमजान के जुलूस, व बड़े मंगल, मतगणना और ईद को लेकर लखनऊ पुलिस ने कसी कमर:- कैनविज टाइम्स

0
454

शांतिपूर्ण 2019 के चुनाव निबटाने के बाद रमजान के जुलूस, व बड़े मंगल, मतगणना और ईद को लेकर लखनऊ पुलिस ने कसी कमर:- कैनविज टाइम्स

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी

लखनऊ। राजधानी में रमजान के जुलूस, बड़ा मंगल, बुद्ध पूर्णिमा, अलविदा और ईद के मद्देनजर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौक थाना क्षेत्र स्थित पाटा नाला चौकी पर मीटिंग की मीटिंग में एसपी पक्षिम, एसपी ट्रांसगोमती समेत तमाम सीओ मौजूद रहे। मीटिंग में एसएसपी कला निधि नैथानी ने अधिकारियों को सारे त्योहार सकुशल निपटाने के सख्त निर्देश दिए ये मीटिंग पूरे दो घंटे चली। आप को बता दें हर साल की तरह इस बार भी माहे रमजान के दौरान 19वें तथा 21वें रमज़ान का जुलूस निकाला जाएगा।

इस जुलूस को लेकर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने पाटा नाला पुलिस चौकी पर मीटिंग की जुलूस के साथ साथ बुद्ध पूर्णिमा, बड़ा मंगल, अलविदा और ईद के त्योहार को सकुशल सम्पन कराने का अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। पदस्थ कलानिधि नैथानी ने बताया सभी त्योहारों को सकुशल निपटाने के लिए आज यहां पर मीटिंग की गई थी मीटिंग में त्यौहारों में कितनी फोर्स और बढ़ाई जाएंगी कहां कहां डायल 100 की गाड़ी तैनात रहेंगी और किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी इसको लेकर मीटिंग की गई थी मीटिंग में अधिकारियों को लापरवाही ना बरतने के भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसएसपी ने कहा की बड़े मंगल पर जगह जगह भंडारे लगते हैं और 23 तारिक को मतगणना है तथा 19वें 21वें रमज़ान के जुलूस भी हैं। अलविदा की नमाज़ भी होगी और ईद भी है इस मौके पर हमारी क्या सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कैसे सभी चीज़े सौहार्दपूर्ण सम्पन हो इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर ये मीटिंग की गई। आप को बता दें इस मीटिंग में आने वाले बड़े मंगल को लेकर सभी थाना स्तरों व चौकी स्तर पर सीओ द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग करने साथ ही रमजान के दौरान पड़ने वाले बड़े मंगल त्योहार में विशेष सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा 23 तारीख मतगणना वाले दिन अलग से ड्यूटी चार्ट बनाए जाने तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि मतगणना वाले दिन किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए इससे संबंधित आदेश दिए गए। 24 तारीख से सेक्टर व जोनल की सभी ड्यूटियां प्रारम्भ हो जाय, रमजान जूलूस के दिन सभी क्षेत्रों को सेक्टर/जोन में बाँट कर ड्यूटी का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा जिससे सभी क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से नियंत्रण रखा जा सके।
जुलूस के चिन्हित मार्गो व अन्य मत्वपूर्ण स्थानों के चप्पे-चप्पे की निगरानी ड्रोन कैमरो से व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। जूलूस पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु रूफ टॉप ड्यूटियां लगाई जाएगी।


इसके अलावा सभी पुलिस कर्मी बॉडीवार्न कैमरे से लैस होकर ड्यूटी करेंगे जिससे किसी भी घटना की रोकथाम के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी भी की जा सके तथा उन पर प्रभावी कारवाही की जा सके। जूलूस में ड्यूटियों को बॉक्स फॉर्मेशन में लगाया जायेगा। साथ ही साथ सभी क्षेत्रों में एस्ट्रा मोबाइले लगातार गली- गली में गश्त कर सुरक्षा का एहसास कराएगी तथा किसी भी संभावित घटना पर प्रभावी अंकुश लगाएंगी। एसजे अतिरिक्त आरटी सेट लगी 18 अतिरिक्त बाइके क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रभावी गस्त करेंगी। उक्त मीटिंग के दौरान एसपीटीजी,एसपी पश्चिमी,एसपी सिटी, सीओ एलआईयू महोदय व पश्चिमी क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारीगण व अन्य उच्च अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here