आरआईएल के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

0
388

नई दिल्ली: टाटा समूह की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण इस बार 13.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ज़्यादा हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बाद अब टीसीएस ये मुकाम हासिल करने वाली दूसरी कंपनी है।

जानकारी के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 3,612.8 रुपये प्रति शेयर पर खुला और लगभग 2.35 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के 3,697 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। लेकिन कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 1.31 प्रतिशत बढ़कर 3,659.5 रुपये प्रति शेयर पर है। वहीं, 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में भी यह सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 3,610 रुपये प्रति शेयर पर खुला और 52 सप्ताह के सबसे उच्चतम 3,697.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर कंपनी के शेयर 1.43 प्रतिशत की बढ़त लेकर 3,665 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और टीसीएस के अलावा अगर हम इन्फोसिस की बात करें तो वो 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण को छूने वाली चौथी भारतीय कंपनी बन चुकी है। मार्केट कैप के साथ ही टीसीएस रोजगार के अवसर मुहैया कराने में भी देश की अग्रणी कंपनी है। बता दें, यहां 5 लाख के आसपास कर्मचारी काम करते हैं और यह देश की सबसे बड़ी इम्पलॉयर में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here