21वीं रमज़ान के जुलूस के मद्देनजर पुराने लखनऊ में हुआ रूटमार्च:- कैनविज टाइम्स

0
593

21वीं रमज़ान के जुलूस के मद्देनजर पुराने लखनऊ में हुआ रूटमार्च:- कैनविज टाइम्स

रिपोर्टर: वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी

लखनऊ। 21वीं रमज़ान को निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर राजधानी में एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा सुरक्षा को देखते हुए लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र में रूट मार्च किया गया।

सुरक्षा की दृष्टि से किये गए इस रूट मार्च में एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के साथ एसीएम व आईजी राजीव कृष्णन, एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी, तथा सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ बाजार ख़ाला अनिल कुमार यादव व थाना प्रभारी बाजार ख़ाला, थाना प्रभारी चौक के साथ साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। यह रुटमार्च पाटानाला पुलिस चौकी से शुरू हो कर बजाजा, नक्खास, बिल्लौचपुरा, नजफ़ होते हुए तालकटोरा कर्बला पर जा कर ख़त्म हुआ।जुलुस के निकलने वाले सम्पूर्ण मार्गो का एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा भ्रमण कर जायजा लिया गया, जुलुस के निकलने वाले मार्गो का भ्रमण कर मार्गों पर जो जो कमियां हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देश दिये। जूलूस को सकुशल निकलवाने के लिए एसएसपी लखनऊ द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए तथा इस दौरान जगह-जगह रुककर एसएसपी लखनऊ में लोगों से मुलाकात की और उनसे पूरी तरह से पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था।

जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपदीय पुलिस बल के अतिरिक्त 3 कम्पनी आर.ए.एफ.की तथा 6 कम्पनी पी.ए.सी. तथा सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं जिससे जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

इसके अलावा पूरे जुलूस में पुलिसकर्मी डयूटी के दौरान बॉडी-वार्न कैमरों से लैस रहेंगे, जिससे जुलूस व असामाजिक तत्वों की निगरानी की जा सकें। तथा जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न चौराहे व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं जो आने जाने वाले लोगों पर लगातार अपनी निगरानी बनाए रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों एवं सी.सी.टी.वी. कैमरों को इंस्टाल किया गया, जिससे अगर कोई भी असामाजिकता फैलाएगा तो उसे तुरंत चिन्हित कर उसके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here