यदि नही हो रही चौकी पर सुनवाई तो सीधे करे एएसपी को फ़ोन:- कैनविज टाइम्स

0
506

यदि नही हो रही चौकी पर सुनवाई तो सीधे करे एएसपी को फ़ोन:- कैनविज टाइम्स

 

लखनऊ। ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी में अगर थानों और चौकियों पर नहीं हो रही है पीड़ितों की सुनवाई तो अब होगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई। लखनऊ के एएसपी पुर्वी सुरेश चंद रावत ने जारी किया है एक बैनर और पोस्टर जिस पर उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर उनकी शिकायत थानों और चौकियों पर नहीं सुनी जाती है तो वह उनको खुद फोन कर सकते हैं और अपनी शिकायत उनके पास दर्ज करा सकते हैं। लखनऊ में अक्सर सुनने में आ जाता है कि थानों और चौकियों पर आम जनता की सुनवाई नहीं होती। जिसको देखते हुए लखनऊ के अंदर एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने 9 थानों और 22 चैकियों पर पंपलेट लगवाया है जिस पर उन्होंने अपना नंबर लिखा दिया है। साथ ही एएसपी सुरेंद्र रावत ने बताया कि अगर कोई पुलिसकर्मी आम जनता की बात नहीं सुन रहा है या उनकी शिकायतों को नहीं दर्ज कर रहा है तो वह उनके नंबर पर फोन करके सीधे ही उनसे शिकायत कर सकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उन पुलिसकर्मियों के अंदर भी डर पैदा होगा जो कार्य नहीं करते हैं।

राजधानी लखनऊ के अंदर एएसपी पूर्वी की जनता से सीधे जुड़ने की यह पहल बहुत ही सराहनीय रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह पहल कितने दिनों तक चलती है और आम आदमी को कितनी राहत मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here