लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए एसएसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर-: कैनविज टाइम्स

0
619

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए एसएसपी ने जारी किया चुनाव हेल्पलाइन नम्बर-: कैनविज टाइम्स

 

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीकी ) राजधानी वासियों के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा लखनऊ मे होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एक चुनाव हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। चुनाव मे शांति व्यवस्था, अपराधियो की धरपकड़ और वोट डालने के लिये डराने-धमकाने वालो को दबोचने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ द्वारा चुनाव हेल्प लाइन का गठन किया गया है जो 24 घण्टे सक्रिय रहेगी।
जनता का कोई भी व्यक्ति चुनाव हेल्प लाइन नम्बर 9454405156 पर फोन करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, किसी भी प्रकार का प्रलोभन जैसे शराब या धन बांटने वालो, वोट डालने के लिये डराने-धमकाने या मतदान करने से रोकने वालो के बारे मे सूचना दे सकेगा। चुनाव सम्बन्धी अन्य आपराधिक सूचनाये भी इस हेल्प लाइन नम्बर पर दी जा सकेगी। इस नम्बर पर जनता के लिये व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना के साथ फोटो व वीडियो क्लिप भी भेज सकेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। एसएसपी द्वारा चुनाव हेल्प लाइन का नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती तनु उपाध्याय को नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विधानसभा/सचिवालय सुरक्षा सर्वेश कुमार मिश्र इस चुनाव हेल्प लाइन के पर्यवेक्षण अधिकारी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here